Armaan Malik – Jab Tak Lyrics


Lyrics :

जब तक तुझे प्यार से
मैं बेइंतेहा मैं भर ना दूं
जब तक मैं दुआऊँ सा
सौ दफ़ा तुझे पढ़ ना लूं

हाँ मेरे पास तुम रहो
जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो
जाने की बात ना करो

वो..

तुम आ गए बाजुओं में मेरे
सौ सवेरे लिए
सौ सवेरे लिए

हाँ बादलों से उतरा गया
तुमको मेरे लिए
सिर्फ मेरे लिए

जब तक मेरी उँगलियाँ
तेरे बालों से कुछ कह ना ले
जब तक तेरी लहर में
ख्वाहिशें मेरी बह ना ले

हाँ मेरे पास तुम रहो
जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो
जाने की बात ना करो

वो..
Reactions

Post a Comment

0 Comments